संघर्ष के बल पर दूर करेंगे अंधकार : समरेश

01 बोक 21 – धरना को संबोधित करते पूर्व विधायक व अन्य- नया गरगा पुल का शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर धरनाप्रतिनिधि, चासचास-बोकारो विकास समिति की ओर से नया गरगा पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर गुरुवार को चास गरगा चेक पोस्ट पर धरना दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2015 8:03 PM

01 बोक 21 – धरना को संबोधित करते पूर्व विधायक व अन्य- नया गरगा पुल का शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर धरनाप्रतिनिधि, चासचास-बोकारो विकास समिति की ओर से नया गरगा पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर गुरुवार को चास गरगा चेक पोस्ट पर धरना दिया गया. अध्यक्षता व संचालन मनोज राय ने किया. मौके पर पूर्व विधायक समरेश सिंह ने कहा : संघर्ष के बल पर ही चास-बोकारो में व्याप्त अंधकार को दूर किया जायेगा. सांसद व विधायक का पद मायने नहीं रखता, सिर्फ नाम ही काफी है. उन्होंने कहा : चास-बोकारो विकास समिति इस क्षेत्र के लिए शुभ रहा है. इस बैनर तले आंदोलन कर बेहतर शैक्षणिक माहौल स्थापित किया गया था. इसलिए नव वर्ष के मौके पर समिति के बैनर तले आंदोलन का शुरुआत की गयी. श्री सिंह ने कहा : नौ जनवरी को सफाई कर्मियों की स्थायी करण की मांग को लेकर चास नगर परिषद कार्यालय के समक्ष जोरदार चढ़ाई की जायेगी. अगर तीन माह के अंदर नये गरगा पुल का निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. इसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी. नप उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान ने कहा : चास विकास के दौड़ में काफी पीछे है. मौके पर जुबिल अहमद, टीए खान, अमर स्वर्णकार, पार्षद प्रमोद महतो, देबू पाल, मो शेरू, गुरु दास मोदक, जितेंद्र रजक, सपन दत्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version