सीएमडी के संदेश को जीएम ने रखा
बेरमो फोटो जेपीजी 1-7 संदेश देते जीएम फुसरो. सीसीएल बीएंडके जीएम आरबी सिंह ने गुरुवार को कार्यालय में सीएमडी गोपाल सिंह का संदेश अधिकारियों व कर्मियों के बीच रखा. सीसीएल की लाल योजना पर भी अमल करने को कहा. बच्चों की बेहतर शिक्षा, साफ-सफाई, औद्योगिक प्रतिष्ठान की बेहतरी पर भी चर्चा की. कहा कि 55 […]
बेरमो फोटो जेपीजी 1-7 संदेश देते जीएम फुसरो. सीसीएल बीएंडके जीएम आरबी सिंह ने गुरुवार को कार्यालय में सीएमडी गोपाल सिंह का संदेश अधिकारियों व कर्मियों के बीच रखा. सीसीएल की लाल योजना पर भी अमल करने को कहा. बच्चों की बेहतर शिक्षा, साफ-सफाई, औद्योगिक प्रतिष्ठान की बेहतरी पर भी चर्चा की. कहा कि 55 एमटी कोयला उत्पादन लक्ष्य रखा गया है, जिसे सभी कर्मियों के सहयोग से पूरा करना है. मौके पर एजीएम केएल कुंडू, एसओपी पीसी शेट्ठी, एसफी षाड़ंगी, ए अहमद, बीके चौधरी, एके चौधरी, बीके सिन्हा, राजेश कुमार, अनुग्रह नारायण सिंह, गजेंद्र सिंह, आरआर माखीजा, उमेश सिंह, विजय सिंह आदि उपस्थित थे.