पी थ्री वाई से सफल होता है जीवन : सुशीला

बोकारो: पी थ्री वाई एक तकनीक है, जिसके पीछे परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति है. इससे जीवन सफल होता है. मानव जीवन की सभी सुखद इच्छाएं पूर्ण होती है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 6:35 AM

बोकारो: पी थ्री वाई एक तकनीक है, जिसके पीछे परमजी की अदृश्य अलौकिक शक्ति है. इससे जीवन सफल होता है. मानव जीवन की सभी सुखद इच्छाएं पूर्ण होती है.

इसमें खाने-पीने व आचरण संबंधी कोई बंधन नहीं है. वर्तमान में मानव सुख, शांति व स्वस्थ जीवन की कामना के लिए इधर-उधर भटक रहा है, जो पी थ्री से संभव है. पप्र करें, लाभ लें. आपका अनुभव ही प्रमाण होगा. आज प्रत्येक जाति, धर्म, गुरु परंपरा के लोग अपना धर्म मानते हुए पप्र व परम योग करके इच्छाएं पूर्ण कर रहे हैं. ये बातें पप्र की मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने गुरुवार को कही.

नववर्ष पर गुरुवार की शाम सेक्टर 1सी/181 में पप्र की प्रार्थना सभा हुई. मुख्य प्रचारक सुशीला सिंह ने 11 पवित्र सूत्र बताया. कहा : पप्र व परम योग से अलौकिक व लौकिक लाभ मिलता है. अलौकिक लाभ में मानसिक शांति, आध्यात्मिक अनुभव, परिवार में सुख शांति व स्नेह संबंध स्थापित होता है. लौकिक लाभ में परिवार, नौकरी व बीमारी संबंधी लाभ मिलता है. मौके पर एनकेपी सिंह, शशि, ओम, पूजा, प्रीति, अणविका, निधि, अंकिता, अरविंद, निशित, प्रतीक, सौरभ सरिन, डॉ. अखिल सरिन, आनंद शंकर, रविशंकर, पी दुबे, शंकुतला देवी, जितेश व पूनम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version