नागेंद्र महतो को मंत्री बनाने की मांग
जारंगडीह. कथारा स्थित बोडि़या बस्ती में सुरेश महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो को मंत्री बनाने की मांग की गयी. सुरेश महतो ने कहा कि नागेंद्र की जीत से बगोदर का विकास होगा. मौके पर राजेश महतो, कैलाश महतो, वासुदेव महतो, अनिल महतो, किट्टू महतो, कृष्णा महतो, विनोद […]
जारंगडीह. कथारा स्थित बोडि़या बस्ती में सुरेश महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में बगोदर के भाजपा विधायक नागेंद्र महतो को मंत्री बनाने की मांग की गयी. सुरेश महतो ने कहा कि नागेंद्र की जीत से बगोदर का विकास होगा. मौके पर राजेश महतो, कैलाश महतो, वासुदेव महतो, अनिल महतो, किट्टू महतो, कृष्णा महतो, विनोद महतो, बालेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.