सामाजिक कार्यों को गति देगी संस्था
गांधीनगर. सामाजिक संस्था गॉड इज वन की बैठक शुक्रवार को संस्था के सचिव इंद्रजीत सिंह की अघ्यक्षता में हुई. बैठक मंे संस्था का सदस्यता अभियान चलाने एवं सामाजिक कार्यों को गति देने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि सात जनवरी को स्व दिनेश्वर प्रसाद सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था व […]
गांधीनगर. सामाजिक संस्था गॉड इज वन की बैठक शुक्रवार को संस्था के सचिव इंद्रजीत सिंह की अघ्यक्षता में हुई. बैठक मंे संस्था का सदस्यता अभियान चलाने एवं सामाजिक कार्यों को गति देने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि सात जनवरी को स्व दिनेश्वर प्रसाद सिन्हा की पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था व आम जनों के सहयोग से एक हजार कंबल जरूरतमंदों के बीच बांटा जायेगा. विद्यालयों के बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण किया जायेगा. संरक्षक उदय शंकर सिन्हा ने कहा कि संस्था जनहित के कार्यों को लेकर तत्पर है. मौके पर इंद्रजीत सिंह, सन्नी नायर, संतोष सहाय, गबरु, टिपू महतो, ज्ञानशंकर विद्यार्थी, अशोक ठक्कर, शिव ओघरदानी, मुन्ना सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.