अकलू राम महतो के प्रेस वार्ता समाचार में जोड़……..
श्री महतो ने कहा : मोदी सरकार द्वारा लाया गया संशोधन विधेयक को बोकारो के विस्थापित कभी नहीं मानेंगे. क्योंकि बोकारो प्रबंधन कारखाने को निजीकरण के राह पर ले जा रहा है. उन्होंने कहा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शाषण में बोकारो के टीपीपी, बीपीसीएल के हाथों बेच दिया गया. मोदी सरकार ने […]
श्री महतो ने कहा : मोदी सरकार द्वारा लाया गया संशोधन विधेयक को बोकारो के विस्थापित कभी नहीं मानेंगे. क्योंकि बोकारो प्रबंधन कारखाने को निजीकरण के राह पर ले जा रहा है. उन्होंने कहा : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शाषण में बोकारो के टीपीपी, बीपीसीएल के हाथों बेच दिया गया. मोदी सरकार ने बोकारो प्रबंधन को साझेदारी में लगाये गये सीमेंट प्लांट को डालमिया के हाथों बेच दिया. इससे साफ जाहिर होता है कि बोकारो इस्पात संयंत्र को भी निजीकरण के राह पर ले जा रहे है.