शरद महोत्सव घटना वाली खबर की जोड़
मृतका के पति ने दर्ज कराया बयानमृतका विभा देवी के पति चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी सुजीत कुमार सिंह ने चास पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. इसमें कहा गया है कि 30 दिसंबर 2014 को शरद महोत्सव का जुलूस जा रहा था. पत्नी भी जा रही थी. चेक पोस्ट के समीप गाड़ी […]
मृतका के पति ने दर्ज कराया बयानमृतका विभा देवी के पति चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी सुजीत कुमार सिंह ने चास पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया. इसमें कहा गया है कि 30 दिसंबर 2014 को शरद महोत्सव का जुलूस जा रहा था. पत्नी भी जा रही थी. चेक पोस्ट के समीप गाड़ी में बंधा रस्सी टूट गया. रस्सी टूट कर छिटकने से भगदड़ मची. उसी भगदड़ में वहां तैनात सिपाही गिर गया. इस कारण उसके बंदूक से गोली चली और पत्नी विभा देवी और उसके साथ चल रही रेणु देवी को भी गोली आकर लग गयी. गोली लगने के कारण दोनों जख्मी हो गयी. बीजीएच ले जाने के क्रम में विभा देवी की मौत हुई है. जबकि रेणु देवी अभी बीजीएच में इलाजरत हैं.