झुमरा पहाड़ टीम की खिताबी जीत
02 बोक 32 – पुरूष्कार प्राप्त करते बिजेता,गोमिया. गोमिया के हरिजन आदिवासी उच्च विद्यालय तिसकोपी के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में झुमरा पहाड़ के क्रिकेट खिलाडि़यों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया. झुमरा पहाड़ की टीम ने पहले बैटिंग करते 10 ओवर में पांच विकेट […]
02 बोक 32 – पुरूष्कार प्राप्त करते बिजेता,गोमिया. गोमिया के हरिजन आदिवासी उच्च विद्यालय तिसकोपी के मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में झुमरा पहाड़ के क्रिकेट खिलाडि़यों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया. झुमरा पहाड़ की टीम ने पहले बैटिंग करते 10 ओवर में पांच विकेट खोकर 74 रन बनाये. जवाब में छोटकी सिधावारा की टीम ने दस ओवर में आठ विेकेट खोकर 61 रन मे ही सिमट गयी. टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ी मनोज पहाडि़या के द्वारा प्रदत उपहार बड़ा खस्सी को मुख्य अतिथि महादेव महतो ने विजेता व उपविजेता टीम का ेपुरस्कृत किया. टूर्नामेंट में अंपायर कामदेव तुलेश्वर व लव ने किया. खेल का आयोजन एक्स मक्स कप तिसकोपी 2015 के द्वारा किया गया था.