रोहिनियाटांड़ में गैस रिसाव स्थल पर पहुंचे अधिकारी

ओएनजीसी के अधिकारियों ने किया गैस रिसाव रोकने का प्रयास डीसी को सौपेंगे रिपोर्ट : एसडीओ तलगड़िया : सिलफोर पंचायत के रोहिनीयाटांड़ गांव में हो रहे गैस रिसाव के संभावित हादसों को रोकने के लिए बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर ओएनजीसी के अधिकारियों की टीम के साथ चास अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण स्थल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 10:14 AM
ओएनजीसी के अधिकारियों ने किया गैस रिसाव रोकने का प्रयास
डीसी को सौपेंगे रिपोर्ट : एसडीओ
तलगड़िया : सिलफोर पंचायत के रोहिनीयाटांड़ गांव में हो रहे गैस रिसाव के संभावित हादसों को रोकने के लिए बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर ओएनजीसी के अधिकारियों की टीम के साथ चास अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण स्थल पर पहुंचे.
उन्होंने स्थिति की जांच की. ओएनजीसी के अधिकारियों ने गैस रिसाव को रोकने का उपाय किया और ग्रामीणों को स्थल के आस-पास भीड़ एकत्र नहीं करने का निर्देश दिया. ग्रामीणों ने अधिकारियों से पूर्व में भी गैस रिसाव की जानकारी दी. कहा : गैस रिसाव का स्थायी रूप से समाधान करें. एसडीओ श्यामनारायण ने कहा : गैस रिसाव की स्थिति की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगे. मौके पर चास डीएसपी मनीष टोप्पो, चंदनकियारी बीडीओ मिथलेश चौधरी, सीओ वंदना सेजवलकर, अमलाबाद ओपी प्रभारी रामकुमार सिंह, मुखिया सुमित्र देवी, संजीत रजवार, राजेश रजवार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version