10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगने से हुई थी विभा की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा संदर्भ : शरद महोत्सव के प्रथम दिन जुलूस के दौरान हुई घटना चास अनुमंडल में पांच चिकित्सकों की टीम ने किया था पोस्टमार्टम बोकारो : 30 दिसंबर 2014 को शरद महोत्सव के जुलूस में शामिल विभा देवी की मौत गोली लगने से हुई थी. न कि प्लास्टिक रस्सी के टूटने […]

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा
संदर्भ : शरद महोत्सव के प्रथम दिन जुलूस के दौरान हुई घटना
चास अनुमंडल में पांच चिकित्सकों की टीम ने किया था पोस्टमार्टम
बोकारो : 30 दिसंबर 2014 को शरद महोत्सव के जुलूस में शामिल विभा देवी की मौत गोली लगने से हुई थी. न कि प्लास्टिक रस्सी के टूटने के कारण. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ है. विभा देवी के शव का पोस्टमार्टम पांच चिकित्सकों के दल (डॉ एचके मिश्र, डॉ केके सिन्हा, डॉ स्नेहलता सिन्हा, डॉ विकास कुमार व डॉ रवि शेखर) ने चास अनुमंडल अस्पताल में 31 दिसंबर को किया था.
रिपोर्ट के अनुसार काउज ऑफ डेथ ‘फायर आर्म्स वैपन’ (सीवियर ब्लीडिंग, शॉक व कार्डियो रेसपेरेट फेल्योर) बताया गया है. जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की वीडियो ग्राफी भी करायी गयी. घटना की जांच चास एसडीपीओ मनीष टोप्पो कर रहे हैं.
क्या है मामला
शरद महोत्सव जुलूस के दौरान 30 दिसंबर 2014 को चास के गरगा पुल के निकट शाम के समय घटना हुई थी. इसमें चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी सुजीत कुमार सिंह की पत्नी विभा देवी की मौत हो गयी. विभा देवी के साथ जुलूस में चल रही कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी भुवनेश्वर सिंह की पत्नी रेणु देवी (45 वर्ष) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दोनों महिलाओं के चेहरे व गर्दन से अत्यधिक रक्त स्नव हुआ है. बीजीएच चिकित्सकों के अनुसार अत्यधिक रक्त स्नव व स्वांस नली कटने से विभा देवी की मौत हुई.
मृतका के पति ने दर्ज कराया बयान
मृतका विभा देवी के पति चास के कुंवर सिंह कॉलोनी निवासी सुजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस को दिये बयान में बताया है कि शरद महोत्सव का जुलूस जब चेकपोस्ट चास पहुंचा उसी दौरान ट्रैक्टर में बंधी रस्सी टूटने से भगदड़ मच गयी. भगदड़ की चपेट में वहां तैनात पुलिसकर्मी आ गया और जमीन पर गिर पड़ा. गिरने से पुलिस की रायफल से गोली चल गयी. गोली पत्नी विभा देवी व रेणु देवी को छूते हुए निकल गयी. पुलिस की गोली लगने से विभा देवी की कुछ देर बाद मौत हो गयी.
एसपी ने कहा था
रस्सी टूटी और लग गया फंदा
एसपी ने घटना के लिए शरद महोत्सव के आयोजन समिति को जिम्मेवार माना था. एसपी ने मंगलवार (31 दिसंबर 2014) को कहा था कि आयोजकों ने सुरक्षा को नजर अंदाज कर जिस तरीके से प्लास्टिक की रस्सी एक वाहन से दूसरे वाहन के बीच बांधा था. वह फांसी का फंदा बन गया. हजारों लोगों की भीड़ प्लास्टिक के रस्सी के बीच चल रही थी. रस्सी में क्षमता से अधिक तनाव हुआ और वह टूट गया.
इसी का फंदा विभा देवी व रेणु देवी की गरदन में फंस गया. एसपी ने जुलूस के दौरान पुलिस की राइफल से गोली चलने की बात को पूरी तरह से निराधार बताया था. कहा था कि घटना के बाद कुछ लोग अफवाह फैला कर लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे.
जुलूस की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी के राइफल की जांच एक्सपर्ट से करायी गयी. जवान के पास सभी गोली मौजूद है. राइफल से गोली चलने का कोई प्रमाण नहीं मिला. रस्सी टूटने के बाद भगदड़ मच गयी. भगदड़ से लोगों को बचाने में दो तीन जवान भी जख्मी हुए हैं. पुलिस के पास मौजूद राइफल किसी भी हालत में गिरने व टूटने से भी फायर नहीं होती है. यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी तरह से सुरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें