निदेशक कार्मिक को बधाई
कथारा. सीसीएल के नये कार्मिक निदेशक आरएस महापात्रा को राकोमसं ददई गुट के कथारा एरिया सचिव अजय कुमार सिंह, पंसस विश्वनाथ राज, कन्हैया राम, मो शमीम, अरविंद सिंह आदि ने बधाई दी है. आशा व्यक्त किया है कि श्री महापात्रा के नेतृत्व में कार्मिक विभाग से जुड़े कार्यों का त्वरित निष्पादन होगा. कथारा के नये […]
कथारा. सीसीएल के नये कार्मिक निदेशक आरएस महापात्रा को राकोमसं ददई गुट के कथारा एरिया सचिव अजय कुमार सिंह, पंसस विश्वनाथ राज, कन्हैया राम, मो शमीम, अरविंद सिंह आदि ने बधाई दी है. आशा व्यक्त किया है कि श्री महापात्रा के नेतृत्व में कार्मिक विभाग से जुड़े कार्यों का त्वरित निष्पादन होगा. कथारा के नये जीएम को भी बधाई दी है.