बारिश व ठंड से ठिठुरा कोयलांचल
दो दिनों से हो रही बारिश, हलकान हुए लोग बेरमो फोटो जेपीजी 2-13 अलाव तापते लोग फुसरो नगर. बीते दो दिनों से हो रही बारिश व सर्द मौसम के कारण कोयलांचल में ठिठुरन बढ़ गयी है. शनिवार शाम भी बेरमो में जोरदार बारिश हुई. इधर, दोपहर में थोड़ी देर के लिए मौसम साफ हुआ था, […]
दो दिनों से हो रही बारिश, हलकान हुए लोग बेरमो फोटो जेपीजी 2-13 अलाव तापते लोग फुसरो नगर. बीते दो दिनों से हो रही बारिश व सर्द मौसम के कारण कोयलांचल में ठिठुरन बढ़ गयी है. शनिवार शाम भी बेरमो में जोरदार बारिश हुई. इधर, दोपहर में थोड़ी देर के लिए मौसम साफ हुआ था, लेकिन शाम में फिर बूंदा-बांदी शुरू हो गयी. बाजार-सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हैं. बारिश से फसलों को भी नुकसान होने की भारी संभावना जतायी जा रही है. किसानों का कहना है कि आलू की पैदावार इससे काफी प्रभावित होगी. दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी मौसम काफी तकलीफदेह साबित हो रहा है.