profilePicture

मौसीबाड़ी से लौटे भगवान जगन्नाथ

बोकारो: बहुरा यात्र के साथ भगवान जगन्नाथ मौसी बाड़ी सेक्टर 1 स्थित श्रीराम मंदिर से गुरुवार को अपने घर सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. रथ यात्र में जन सैलाब उमड़ पड़ा. यात्र के दौरान जय जगन्नाथ व हरि बोल के उद्घोष से बोकारो गूंज उठा. श्रद्धालु रथ की रस्सी खींचने और भगवान की एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 9:46 AM

बोकारो: बहुरा यात्र के साथ भगवान जगन्नाथ मौसी बाड़ी सेक्टर 1 स्थित श्रीराम मंदिर से गुरुवार को अपने घर सेक्टर 4 स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. रथ यात्र में जन सैलाब उमड़ पड़ा. यात्र के दौरान जय जगन्नाथ व हरि बोल के उद्घोष से बोकारो गूंज उठा. श्रद्धालु रथ की रस्सी खींचने और भगवान की एक झलक के लिए बेताब दिखे. बीएसएल प्रबंधन सहित सामाजिक संस्थाओं की ओर से जगह-जगह पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गयी थी.

रास्ते पर टैंकर से पानी गिराया जा रहा था. इससे पूर्व श्रीराम मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा व चक्र सुदर्शन को पाहंडी विधि से झुलाते हुए रथ पर विराजमान किया गया. रथ पर ही भगवान का श्रृंगार व विशेष पूजा-अर्चना की गयी.

फिर शुरूहुई ऐतिहासिक रथ यात्र. मुख्य अतिथि बीएसएल अधिशासी निदेशक (पी एंड ए) डॉ एन महापात्र ने छेरा पहरा कर पारंपरिक विधि का निर्वहन किया. सुबह से मौसम काफी गरम था. शरीर से पसीना सूखने का नाम नहीं ले रहा था. बावजूद श्रद्धालुओं की श्रद्धा में कमी नहीं आयी.

Next Article

Exit mobile version