यक्ष्मा मुक्त भारत बनाना ही लक्ष्य : डॉ गुप्ता

बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में आरएनटीसीपी (रिवाइल नेशनल टयूबरकलोसिस कंट्रोल प्रोग्राम) की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता दिल्ली से आये सेंट्रल टीम के डॉ आरएस गुप्ता ने की. मौके पर जिला यक्ष्मा विभाग व केयर द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी. डॉ गुप्ता ने कहा : यक्ष्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2013 9:47 AM

बोकारो: कैंप दो स्थित सिविल सजर्न कार्यालय के सभागार में आरएनटीसीपी (रिवाइल नेशनल टयूबरकलोसिस कंट्रोल प्रोग्राम) की समीक्षा बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता दिल्ली से आये सेंट्रल टीम के डॉ आरएस गुप्ता ने की. मौके पर जिला यक्ष्मा विभाग व केयर द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी. डॉ गुप्ता ने कहा : यक्ष्मा मुक्त भारत बनाना ही लक्ष्य है.

बोकारो को पायल प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया गया है. स्लाइड के माध्यम से जिला व केयर के कार्यो को बताया गया. मौके पर एडीजीजी टीवी डॉ एन कुलश्रेष्ठा, ग्लोबल के डॉ शमीम, कंसलटेंट अरिनंदन मोइत्र, वर्ल्ड विजन के निदेशक डॉ विजय कुमार, प्रोग्राम निदेशक डॉ सुषमा कोरमियिस, डॉ सुगाता मिजोग, आइएमए सेंट्रल टीम में डॉ एस नारंग, डॉ एस रॉय, मिस सुष्मिता, स्टेट से एसटीओ डॉ राकेश दयाल, डब्लूएचओ के डॉ आरएन पाठक, डॉ बासव राज, सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, भीभीडी पदाधिकारी एके पोद्दार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version