24 से 28 तक लगेगी मेगा लोक अदालत
बोकारो: बोकारो व तेनुघाट अदालत में 24 से 28 जुलाई तक मेगा लोक अदालत लगायी जायेगी. इसमें बैंक, बिजली, उत्पाद, वन, मोटरदुर्घटना, पारिवारिक वाद, भू-अजर्न वाद, घर संपत्ति से संबंधित वादों का निबटारा सुलह-समझौता के आधार पर किया जायेगा. मेगा लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी बोकारो के जिला जन संपर्क पदाधिकारी को दी […]
बोकारो: बोकारो व तेनुघाट अदालत में 24 से 28 जुलाई तक मेगा लोक अदालत लगायी जायेगी. इसमें बैंक, बिजली, उत्पाद, वन, मोटरदुर्घटना, पारिवारिक वाद, भू-अजर्न वाद, घर संपत्ति से संबंधित वादों का निबटारा सुलह-समझौता के आधार पर किया जायेगा. मेगा लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी बोकारो के जिला जन संपर्क पदाधिकारी को दी गयी है.