बोकारो: बीएसएल प्रबंधन ने अधिकारियों के प्रोमोशन के लिए अधिकारियों की रेटिंग जारी की थी, जो अधिकारी अपनी रेटिंग से खुश नहीं थे, उन्हें प्रबंधन ने अपील में जाने की छूट दी थी. इसकी अंतिम तिथि 19 जुलाई तय की गयी थी. अपील के बाद सुनावई होगी.
सुनवाई के बाद अगर मैनेजमेंट को कोई सुधार दिखेगा तो सुधार होगा, वरना उसी रेटिंग पर आगे की कार्रवाई होगी. रेटिंग के बाद इंटरव्यू होगा और आखिर में प्रोमोशन. खबरों की माने तो सारी कवायद सितंबर तक पूरीहो जायेगी.