बीजीएच को बनाया जायेगा मेडिकल कॉलेज : बिरंची

बोकारो: बोकारो में उच्च व तकनीकी शिक्षा बहाल होगी. सेल की मदद से बोकारो जेनरल हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज का रूप दिया जायेगा. इसके लिए दिल्ली जाकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह व इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात करूंगा. इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए भी पहल की जायेगी. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 9:54 AM

बोकारो: बोकारो में उच्च व तकनीकी शिक्षा बहाल होगी. सेल की मदद से बोकारो जेनरल हॉस्पिटल को मेडिकल कॉलेज का रूप दिया जायेगा. इसके लिए दिल्ली जाकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह व इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से बात करूंगा. इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के लिए भी पहल की जायेगी. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शनिवार को कही. श्री नारायण सेक्टर-4 स्थित होटल आदित्य इंटरनेशनल में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

दोषी को सजा मिले, निदरेष न फंसे : शरद महोत्सव शोभायात्र में शामिल विभा देवी मौत प्रकरण पर श्री बिरंची ने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. कहा : दोषी को सजा मिले, लेकिन निदरेष को किसी प्रकार से परेशान नहीं किया जाये. विस्थापितों के मामले पर दिल्ली में इस्पात मंत्री से बात करूंगा. चास में पेयजल व नया गरगा पुल की समस्या 2015 में समाप्त हो जायेगी.

रोस्टर के अनुसार काम करे स्वास्थ्य विभाग : श्री बिरंची ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सिविल सजर्न को निर्देश दिया : स्वास्थ्य विभाग रोस्टर के अनुसार काम करे. सिविल सजर्न को अस्पताल में समय पर दवाइयां उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा : मेडिकल मोबाइल वाहन निश्चित योजना के तहत गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को अपनी सेवा दे. ममता वाहन का सफल प्रयोग हो. मोबाइल मेडिकल वाहन में एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती हो.

Next Article

Exit mobile version