युवती के अपहरण का मामला दर्ज
बोकारो: हरला थाना पुलिस ने सेक्टर-2 बी में रहने वाली एक युवती के अपहरण का मामला शनिवार को दर्ज किया है. घटना की प्राथमिकी युवती की मां ने दर्ज करायी है. मामले में सेक्टर-2 ए, शॉपिंग सेंटर के बगल में रहने वाले पंकज कुमार, पंकज के भाई सुमन कुमार, सूरज व दो अज्ञात को अभियुक्त […]
बोकारो: हरला थाना पुलिस ने सेक्टर-2 बी में रहने वाली एक युवती के अपहरण का मामला शनिवार को दर्ज किया है. घटना की प्राथमिकी युवती की मां ने दर्ज करायी है. मामले में सेक्टर-2 ए, शॉपिंग सेंटर के बगल में रहने वाले पंकज कुमार, पंकज के भाई सुमन कुमार, सूरज व दो अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
प्राथमिकी के अनुसार युवती सेक्टर-8 डी में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर गयी हुई थी. पहली जनवरी को युवती कचरा फेंकने सेक्टर आठ डी मोड़ पर आयी, इसी दौरान चार पहिया वाहन से आये अभियुक्तों ने उसका अपहरण कर लिया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.