सेवानिवृत्त जीएम के घर में घुस कर मारपीट व छिनतई
को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 184ए में हुई घटनासंवाददाता, बोकारोबोकारो इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त जीएम सुखदेव प्रसाद के घर में घुस कर शराबी किस्म के कुछ युवकों ने मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना की प्राथमिकी बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. दुंदीबाग झोपड़ी निवासी प्रदुमन कुमार, किशन व अन्य […]
को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 184ए में हुई घटनासंवाददाता, बोकारोबोकारो इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त जीएम सुखदेव प्रसाद के घर में घुस कर शराबी किस्म के कुछ युवकों ने मारपीट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया. घटना की प्राथमिकी बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. दुंदीबाग झोपड़ी निवासी प्रदुमन कुमार, किशन व अन्य चार को अभियुक्त बनाया गया है. घटना में श्री प्रसाद के पुत्र विनोद कुमार सिंह जख्मी हुए हैं. जीएम का आवास को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 184ए में है. तीन जनवरी की शाम वह अपने पुत्र के साथ बारी को-ऑपरेटिव से लौटे. इस दौरान उनके आवास के सामने चार-पांच युवक शराब के नशे में धुत होकर आपस में गाली-गलौज व मारपीट कर रहे थे. जीएम के पुत्र ने युवकों से गाली-गलौज व मारपीट का कारण पूछा, तो सभी एक जुट होकर उसी के साथ मारपीट करने लगे. शोर गुल सुन कर चार अन्य युवक भी आ गये और हमला कर दिया. विनोद शोर मचाते हुए अपने घर की तरफ भागे, तो सभी युवक घर में घुस कर रॉड आदी से मारपीट करने लगे. इसी बीच प्रदुमन नामक युवक ने चाकू निकाल कर हमला किया. विनोद के गले में मौजूद सोना का चेन व पॉकेट से साढ़े तीन सौ रुपया हमलावरों ने छीन लिया. आस-पड़ोस के लोग दौड़े तो हमलावर सभी युवक भाग खड़े हुए.