profilePicture

पैरेंट्स को स्कूल में दिखानी होगी आइडी प्रूफ

04 बोक 01 – सीबीएसइ स्कूलों के बच्चों के पैरेंट्स का भी बनेगा आइ कार्डवरीय संवाददाता, बोकारोअगर आपको स्कूल समय के दौरान अपने बच्चे से मिलना है अथवा किसी कारणवश छुट्टी होने के पहले उसे घर ले जाना है, तो आपको अपनी पहचान का पुख्ता प्रमाण पत्र लेकर स्कूल जाना होगा. बोकारो सहित देश भर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 7:02 PM

04 बोक 01 – सीबीएसइ स्कूलों के बच्चों के पैरेंट्स का भी बनेगा आइ कार्डवरीय संवाददाता, बोकारोअगर आपको स्कूल समय के दौरान अपने बच्चे से मिलना है अथवा किसी कारणवश छुट्टी होने के पहले उसे घर ले जाना है, तो आपको अपनी पहचान का पुख्ता प्रमाण पत्र लेकर स्कूल जाना होगा. बोकारो सहित देश भर के सीबीएसइ स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की जा रही है. अब बिना आई कार्ड दिखाये पैरेंट्स को अपने बच्चे से स्कूल में मिलना आसान नहीं होगा. सीबीएसइ से एफिलिएटेड सभी स्कूलों में बच्चों के साथ उनके पैरेंट्स का भी आई कार्ड बनेगा. पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल में आतंकी हमले के बाद देश के स्कूलों में भी सेफ्टी अरेंजमेंट्स किये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक विंटर वैकेशन के बाद सभी सीबीएसइ स्कूलों में पैरेंट्स के साथ स्कूल मैनेजमेंट की मीटिंग होगी. इसमें पैरेंट्स का आई कार्ड बनाने की जानकारी दी जायेगी. बोकारो के लगभग सभी स्कूल विंटर वैकेशन के बाद 05 जनवरी को खुलेंगे. एक बच्चे के तीन पैरेंट्स के बनेंगे आई कार्ड स्कूल द्वारा बच्चों के तीन पैरेंट्स का आई कार्ड बनाया जायेगा. इनमें माता-पिता के अलावा एक और पैरेंट्स हो सकता है. कई बार ऐसा होता है कि पैरेंट्स के अलावा अन्य परिजन भी बच्चे को लेने स्कूल आते हैं. हालांकि वे परिचित तो होते हैं, लेकिन उनपर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version