संयंत्र में चोरी करते पकड़ाया
बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के हॉट स्ट्रीप मिल के पास चोरी करते हुए एक व्यक्ति को सीआइएसएफ ने रंगे हाथ पकड़ा. पकड़ाया व्यक्ति माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर दुर्गा पंडाल के पास रहने वाला राम कृष्ण यादव उर्फ साहुजी (48 वर्ष) है. इसके पास से संयंत्र से चोरी किया गया 10 मीटर कॉपर कंट्रोल […]
बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र के हॉट स्ट्रीप मिल के पास चोरी करते हुए एक व्यक्ति को सीआइएसएफ ने रंगे हाथ पकड़ा. पकड़ाया व्यक्ति माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर दुर्गा पंडाल के पास रहने वाला राम कृष्ण यादव उर्फ साहुजी (48 वर्ष) है. इसके पास से संयंत्र से चोरी किया गया 10 मीटर कॉपर कंट्रोल केबल बरामद किया गया है. इसकी कीमत सात सौ रुपये बतायी गयी है. सीआइएसएफ ने अभियुक्त को चोरी के समान के साथ बीएस सिटी थाना के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया.