हड़ताल राजनीतिक लाभ के लिए : विकास
बेरमो. राकोमसं ददई गुट के केंद्रीय सचिव विकास कुमार सिंह ने कहा कि 6 से 10 जनवरी तक कोयला उद्योग में आहूत हड़ताल मजदूर हित में नहीं बल्कि राजनीतिक लाभ के लिए है. यह हड़ताल प्रबंधन को कम मजदूरों को अधिक क्षति पहुंचायेगी. उन्होंने कहा कि विस चुनाव में तिरस्कृत नेता अब अपनी साख जमाने […]
बेरमो. राकोमसं ददई गुट के केंद्रीय सचिव विकास कुमार सिंह ने कहा कि 6 से 10 जनवरी तक कोयला उद्योग में आहूत हड़ताल मजदूर हित में नहीं बल्कि राजनीतिक लाभ के लिए है. यह हड़ताल प्रबंधन को कम मजदूरों को अधिक क्षति पहुंचायेगी. उन्होंने कहा कि विस चुनाव में तिरस्कृत नेता अब अपनी साख जमाने के लिये हड़ताल का सहारा ले रहे हैं. हड़ताल में शामिल यूनियनों ने इंटक के सर्वमान्य नेता ददई दुबे व राकोमसं नेता इजराइल अंसारी से संपर्क नहीं किया. क्षेत्रीय यूनियनों से समर्थन नहीं मांगा गया. इसलिए हमारी यूनियन मजदूरों के साथ रहेगी.