उद्घाटन मैच में एसएसआर क्लब कथारा विजयी

04 बोक 53 – टूर्नामेंट का उद्घाटन करते आइइएल के महाप्रबंधक संजय सिंह व अन्य़ गोमिया में आइइएल टेनिस बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू गोमिया. गोमिया के आइइएल ग्राउंड में रविवार को आइइएल टेनिस बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आइइएल महाप्रबंधक संजय सिंह ने किया. मौके पर चीफ एचआर मैनेजर विजय कुमार दुबे, प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2015 8:02 PM

04 बोक 53 – टूर्नामेंट का उद्घाटन करते आइइएल के महाप्रबंधक संजय सिंह व अन्य़ गोमिया में आइइएल टेनिस बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू गोमिया. गोमिया के आइइएल ग्राउंड में रविवार को आइइएल टेनिस बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आइइएल महाप्रबंधक संजय सिंह ने किया. मौके पर चीफ एचआर मैनेजर विजय कुमार दुबे, प्रमुख कांति देवी, ससबेड़ा पश्मिची मुखिया शांति देवी आदि उपस्थित थे़ उद्घाटन मैच जगदंबा इलेवन पटना और एसएसआर क्लब कथारा के बीच खेला गया. जगदंबा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 112 रन बनाया़ इसके जवाब में एसएसआर क्लब कथारा ने 113 रन बना कर तीन विकेट से मैच जीत लिया. टूर्नामेंट में दो दर्जन टीमें हिस्सा ले रही है. फाइनल मैच आठ फरवरी को खेला जायेगा़ मुख्य अतिथि संजय सिंह ने कहा कि खेल से शरीर स्वास्थ्य रहता है. खिलाडि़यों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. मौके पर राजेश शर्मा, जीतू पांडेय, संतोष यादव, धीरज सिंह, यदु उरांव, अजय राय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version