दुगदा में बीबीएम मेमोरियल फुटबॉल शुरू
04 बोक 60 – खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि विधायक जगरनाथ महतो.उद्घाटन मैच बोकारो क्लब ने 2-0 से जीतादुगदा. स्व विनोद बिहारी महतो मेमोरियल 23 वां फुटबॉल टूर्नामेंट दुगदा फुटबॉल मैदान में रविवार से शुरू हो गया. उद्घाटन डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर व झंडोतोलन कर किया. इससे […]
04 बोक 60 – खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि विधायक जगरनाथ महतो.उद्घाटन मैच बोकारो क्लब ने 2-0 से जीतादुगदा. स्व विनोद बिहारी महतो मेमोरियल 23 वां फुटबॉल टूर्नामेंट दुगदा फुटबॉल मैदान में रविवार से शुरू हो गया. उद्घाटन डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर व झंडोतोलन कर किया. इससे पूर्व उपस्थित दो मिनट का मौन रख विनोद बाबू की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उद्घाटन मैच न्यू क्रांति क्लब धनबाद और सेक्टर 8 सी क्लब बोकारो के बीच खेला गया. मैच के 15 वें मिनट में बोकारो के सूरज कुमार ने धनबाद को पहला गोद दागा. धनबाद की टीम मध्यांतर कर कोई गोल नहीं कर सकी. 20 वें मिनट में बोकारो टीम के सुनील सिंह ने धनबाद पर दूसरा गोल दागा. मैच बोकारो ने दो गोल से जीत लिया. मौके पर गौरी शंकर महतो, यदु महतो, सुमन गोस्वामी, दुगदा पूर्वी मुखिया गणेष दास, कुसुम देवी, राज कुमार तुरी, सुंदर केवट, मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष पांडेय, अब्बास खान आदि उपस्थित थे. आयोजन में झारखंड क्लब के अध्यक्ष मोहनलाल महतो, सचिव गंुजय सिन्हा, अख्तर अली, विजय मंडल, बिरू महतो, खेलु महतो, सुभाष महतो, अजय गुप्ता, भूषण महतो आदि सक्रिय योगदान दे रहे हैं. संचालन सुमन कुमार गोस्वामी ने किया.