रंगारंग कार्यक्रम के बीच डी-नोबिली के 261 मेधावी छात्र पुरस्कृत
डी-नोबिली स्कूल चंद्रपुरा में शनिवार की रात अचीवर्स नाइट का आयोजन किया गया. रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 261 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
चंद्रपुरा. डी-नोबिली स्कूल चंद्रपुरा में शनिवार की रात अचीवर्स नाइट का आयोजन किया गया. रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 261 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. उद्घाटन स्कूल के निदेशक फादर माइकल पी फर्नांडीस व प्राचार्या कंचन लकड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में श्री फर्नांडीस ने कहा कि हर क्षेत्र में इस विद्यालय के विद्यार्थियों ने हमेशा बेहतर करने की कोशिश की है. उनके नाम कई उपलब्धियां भी हैं. स्वागत भाषण में प्राचार्या कंचन ने स्कूल की उपलब्धियों को रखा. कुलाधिसचिव फादर अस्कर होरो, डी-नोबिली स्कूल भूली के प्राचार्य फादर विक्टर जोसेफ, संत जोसेफ चर्च चंद्रपुरा के पल्ली पुरोहित फादर मुक्ति मिंज, डी-नोबिली स्कूल सिंदरी की प्राचार्या प्रीथा सोजन, उप प्राचार्या बी क्रिस्ला आदि मौके पर मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सत्र 2023-24 में विद्यालय स्तर पर अलग-अलग वर्गों में पढ़ाई सहित अन्य गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम कंचन लकड़ा व कोऑर्डिनेटर जीवनलता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. शत-प्रतिशत उपस्थिति, पूर्ण अनुशासित, दूसरों की सहायता करनेवाले तथा बेहतरीन सुधार करनेवाले विद्यार्थी के अलावा बेहतर अंक लाने वाले 261 छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन जीवनलता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है