सफाई कर्मी जल्द बहाल किये जायें : चौधरी
05 बोक 21 – बीके चौधरी की अगुवाई में नियुक्ति की मांग करते सफाईकर्मी- नगर भवन में सफाई कर्मियों ने दिया धरना- दो दिन में पहल नहीं होने पर एडीएम भवन करेंगे जामबोकारो. सफाईकर्मी को फौरन बहाल किया जाये. टेंडर नहीं होने से 175 से भी ज्यादा डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाईकर्मियों की […]
05 बोक 21 – बीके चौधरी की अगुवाई में नियुक्ति की मांग करते सफाईकर्मी- नगर भवन में सफाई कर्मियों ने दिया धरना- दो दिन में पहल नहीं होने पर एडीएम भवन करेंगे जामबोकारो. सफाईकर्मी को फौरन बहाल किया जाये. टेंडर नहीं होने से 175 से भी ज्यादा डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाईकर्मियों की हालत खराब होती जा रही है. यह बातें जय झारखंड मजदूर संघ के नेता बीके चौधरी ने कही. वह सोमवार क ो सेक्टर- 3 स्थित सेल के नगर भवन में सफाई कर्मियों के प्रदर्शन में बोल रहे थे. श्री चौधरी ने कहा : अनमोल दृष्टि को डोर टू डोर सफाई करने का टेंडर मिला था, इसकी अवधि समाप्त होने के बाद सफाईकर्मी बेरोजगार हो गये हैं. श्री चौधरी ने कहा : या तो पुराने टेंडर को ही पुन: लागू किया जाये, या जल्द नया टेंडर निकाला जाये. दो दिन के अंदर सार्थक पहल नहीं होने की स्थिति में संघ एडीएम भवन जाम करेगा. कहा : प्रबंधन टाल-मटोल की नीति अपना रहा है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर 100 से अधिक सफाई कर्मी मौजूद थे.