बोकारो: बोकारो जेनरल अस्पताल (बीजीएच) के नेत्र कोष (आइ बैंक) में गुरुवार को दूसरा सफल कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन किया गया. शुक्रवार को अस्पताल के नेत्र रोग विभाग के प्रभारी डॉ संजय चौधरी ने इस विशेष उपलब्धि पर जानकारी दी. मौके पर डॉ (श्रीमती) रंजना पांडेय व डॉ गजेंद्र कुमार सिंह सहित इस कार्य से जुड़े टीम के सदस्य उपस्थित थ़े.
डॉ चौधरी व डॉ (श्रीमती) पांडेय ने बताया : 17 जुलाई को स्वर्गीय अनंत तोलिया द्वारा अस्पताल के आइ बैंक को नेत्र दान किया गया़ स्वर्गीय तोलिया के परिजनों द्वारा सूचित किये जाने पर डॉ चौधरी व उनके सहयोगियों ने निर्धारित प्रक्रिया द्वारा स्वर्गीय तोलिया के कॉर्निया को निकाल कर आइ बैंक में सुरक्षित रख लिया. गुरुवार को अस्पताल में निबंधित दो मरीजों में कॉर्निया ट्रांसप्लांटेशन किया गया. इसमें नर्सिग सिस्टर सुनीता तिवारी, शिवानी मुखर्जी, जया एवं जीरेन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.