परिषद ने मनाया स्थापना दिवस

बोकारो: भारत विकास परिषद की ओर से सेक्टर दो स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में स्थापना दिवस सामारोह मनाया गया. मुख्य अतिथि विश्व रूप मुखोपाध्याय, विशिष्ट अतिथि पूर्व इडी यूपी सिंह व पूर्व जीएम सुखनंदन सिंह सदस्य मौजूद थे. मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को माता पिता की महत्ता विस्तार से बतायी. परिषद के वरिष्ठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 10:11 AM

बोकारो: भारत विकास परिषद की ओर से सेक्टर दो स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में स्थापना दिवस सामारोह मनाया गया. मुख्य अतिथि विश्व रूप मुखोपाध्याय, विशिष्ट अतिथि पूर्व इडी यूपी सिंह व पूर्व जीएम सुखनंदन सिंह सदस्य मौजूद थे.

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को माता पिता की महत्ता विस्तार से बतायी. परिषद के वरिष्ठ सदस्य पीएन राय ने परिषद के स्थापना पर प्रकाश डाला और बाल संस्कार पर विचार व्यक्त किये. यूपी सिंह व सुखनंदन सिंह ने विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक बातें बतायी.

इस मौके पर विद्यार्थियों के बीच लेखन प्रतियोगिता हुई. इसमें 480 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. सफल विद्यार्थी निलांजन बनर्जी, लक्ष्मी कुमारी, रानी कुमार, स्वीटी, बागीशा, कुमारी स्नेहलता, सोनू, एफ शकील, विष्णु देव, दिलीप, कोमल, पलक को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. सभी को अतिथियों ने सम्मानित किया. मौके पर किरण वर्मा, एसएन वर्मा, एलएन दीक्षित, राम कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version