बोकारो: बीएसएल प्रबंधन ने अधिकारियों के प्रमोशन की कवायद शुरू है. मैनेजमेंट ने अपने निजी इंटरानेट पर सभी इ1- इ5 तक के अधिकारियों की रेटिंग पांच जुलाई को जारी कर दिया था. जिन अधिकारियों को इस रेंटिग से सरोकार नहीं है, उन्हें प्रबंधन ने अपील में जाने की छूट दी थी, जिसकी अंतिम तिथि 19 जुलाई यानी शुक्रवार तय की गयी थी. इसमें बीएसएल के लगभग 105 अधिकारी अपील में गये हैं.
प्लांट में इ1- इ5 तक के अधिकारियों की संख्या लगभग 1800 है. अपील के बाद सुनावई होगी. सुनवाई के बाद अगर मैनेजमेंट को कोई सुधार दिखेगा, तो सुधार होगा. वरना वहीं रेटिंग पर आगे की कार्रवाई होगी. रेटिंग के बाद इंटरव्यू होगा और आखिर में प्रमोशन. खबरों की माने तो सारी कवायद सितंबर तक पूरी हो जायेगी.