21 मामले की सुनवाई, 10 का निष्पादन

बोकारो: झारखंड महिला आयोग का कोर्ट सेक्टर 1सी में शुक्रवार को लगा. कोर्ट शनिवार को भी लगेगा. पहले दिन कुल 21 मामले की सुनवाई हुई, जिसमें 10 मामला निष्पादित हुआ. इनमें पति-पत्नी, मां-बेटा सहित अन्य प्रकार का मामला शामिल था. आयोग की अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन ने सभी मामलों की सुनवाई की. फरियादियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2013 10:16 AM

बोकारो: झारखंड महिला आयोग का कोर्ट सेक्टर 1सी में शुक्रवार को लगा. कोर्ट शनिवार को भी लगेगा. पहले दिन कुल 21 मामले की सुनवाई हुई, जिसमें 10 मामला निष्पादित हुआ. इनमें पति-पत्नी, मां-बेटा सहित अन्य प्रकार का मामला शामिल था. आयोग की अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन ने सभी मामलों की सुनवाई की.

फरियादियों को समझाया-बुझाया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. आयोग का कोर्ट शनिवार को भी लगेगा. शनिवार को कुल 35 मामले की सुनवाई की जायेगी.

आयोग की अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन मामले की सुनवाई करेंगी. डॉ मोहन ने बताया : आयोग के दो दिवसीय कोर्ट के पहले दिन सिर्फ बोकारो जिले से संबंधित मामले की सुनवाई हुई. पहले दिन आपसी समझौता से सौहार्दपूर्ण माहौल में 10 मामले का निबटारा किया गया. शनिवार के कोर्ट में भी सिर्फ बोकारो जिले के मामले की ही सुनवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version