अखिल भारतीय रविदास महासंघ की बैठक

आठ फरवरी को धूमधाम से रैदास जयंती मनाने का निर्णय लियाबेरमो फोटो जेपीजी 5-4 संबोधित करते नप चेयरमैनबेरमो. करगली महिला मंडल में अखिल भारतीय रविदास महासंघ बेरमो प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार को जानकी रविदास की अध्यक्षता में हुई. संचालन फूलचंद रविदास ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से संत शिरोमणी रैदास जयंती समारोह अनुमंडलीय स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:02 PM

आठ फरवरी को धूमधाम से रैदास जयंती मनाने का निर्णय लियाबेरमो फोटो जेपीजी 5-4 संबोधित करते नप चेयरमैनबेरमो. करगली महिला मंडल में अखिल भारतीय रविदास महासंघ बेरमो प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार को जानकी रविदास की अध्यक्षता में हुई. संचालन फूलचंद रविदास ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से संत शिरोमणी रैदास जयंती समारोह अनुमंडलीय स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मुख्य अतिथि फुसरो नप अध्यक्ष नीलकंठ रविदास ने कहा कि पूरे अनुमंडल में जन-जागरण कर लोगों को बताना होगा कि नशा-पान, अंधविश्वास आदि कुरीतियों से दूर रह कर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करें. उन्होंने समाज के सभी लोगों से एकजुट होने की अपील की. वहीं कौलेश्वर रविदास, नारायण राम, छोटू रविदास, ईश्वर रविदास ने संगठन को पूरे जिले में मजबूत करने पर बल दिया. सर्वसम्मति से आठ फरवरी को धूमधाम से रैदास जयंती मनाने का निर्णय लिया गया. बेरमो, नावाडीह, पेटरवार, मानगो, चलकरी, फुसरो, कथारा, अंगवाली, बोकारो थर्मल आदि क्षेत्रों से कई लोग बैठक में शामिल हुए. मौके पर सुधीर कुमार राम, महेश रविदास, बनारसी लाल जांगड़े, हीरालाल रविदास, लखेश्वर राम, करमा रविदास, मिथुन रविदास, कार्तिक रविदास, बुध राम, प्रयाग रविदास सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version