मृतक के आश्रित को नियोजन दे बीएसएल : बिरंची

05 बोक 19 – बोकारो विधायक से बात करते एसडीएम व बीएसएल इडी05 बोक 20 – बीजीएच प्रशासनिक भवन के निकट धरना पर विधायकबीजीएच में बोकारो विधायक ने दिया धरना- बीएसएल प्रबंधन ने मांगा 48 घंटे का समयबोकारो. बीएसएल जल मैनेजमेंट में कार्यरत किशुन बाउरी की मौत के बाद आश्रित को नियोजन देने की मांग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 10:02 PM

05 बोक 19 – बोकारो विधायक से बात करते एसडीएम व बीएसएल इडी05 बोक 20 – बीजीएच प्रशासनिक भवन के निकट धरना पर विधायकबीजीएच में बोकारो विधायक ने दिया धरना- बीएसएल प्रबंधन ने मांगा 48 घंटे का समयबोकारो. बीएसएल जल मैनेजमेंट में कार्यरत किशुन बाउरी की मौत के बाद आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर सोमवार को बीजीएच में बोकारो विधायक बिरंची नारायण धरना दिया. बीजीएच प्रशासनिक भवन के पास धरना में श्री बिरंची ने कहा : प्रबंधन नौकरी देने के बजाय झूठी रिपोर्ट बना कर आश्रितों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है. इसे कभी बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बीएसएल इडी सितांशु प्रसाद ने 48 घंटे के भीतर दोबारा जांच कर नियोजन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही. एसडीएम श्याम नारायण राम ने प्रबंधन को नियम के अनुसार काम करने का निर्देश दिया. कई संगठनों ने दिया साथ : हैल्पिंग हैंड के प्रवक्ता संजय सोनी ने कहा : नियोजन की मांग नियम के मुताबिक हो रहा है. कर्मी अपनी पूरी निष्ठा से प्लांट को सिंचता है, पर मृत्यु के बाद नियोजन देने के नाम पर प्रबंधन बहाना बना रहा है. नियोजन की मांग पर बोकारो विधायक के अलावा चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी, भोलू पासवान, धर्मवीर गुप्ता, महेश पासवान, भीम सिंह, महेश पासवान, उत्तम दे, मनोज राय, अमर स्वर्णकार, सार्जन कुमार बाउरी समेत कई संगठन के नेताओं ने समर्थन दिया. इससे पहले बोकारो के पूर्व विधायक समरेश सिंह भी बीजीएच पहुंचे व जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version