19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तिलाटांड़ में गैस रिसाव

05 बोक 38 – निकलते आग को देखते ग्रामीण 05 बोक 39 – जमीन से निकल रही आग तलगडि़या. पंचायत सिलफोर व अमलाबाद के तिलाटांड़ गांव में गैस रिसाव से ग्रामीण दहशत में है. तिलाटांड़ में गौतम रजवार की जमीन पर अचानक गैस रिसाव होने से लोग भयभीत हो उठे. सोमवार को सूचना पाकर चंदनकियारी […]

05 बोक 38 – निकलते आग को देखते ग्रामीण 05 बोक 39 – जमीन से निकल रही आग तलगडि़या. पंचायत सिलफोर व अमलाबाद के तिलाटांड़ गांव में गैस रिसाव से ग्रामीण दहशत में है. तिलाटांड़ में गौतम रजवार की जमीन पर अचानक गैस रिसाव होने से लोग भयभीत हो उठे. सोमवार को सूचना पाकर चंदनकियारी सीओ वंदना सेजवलकर तिलाटांड़ पहंंुचकर गैस रिसाव को रोकने का प्रयास किया. परंतु कुछ घंटे बाद पुन: रिसाव शुरू हो गया. इसके बाद आग लग गयी. ग्रामीण चीनीवास रजवार, राजेश रजवार, सागर रजवार, कुलदीप रजवार, सुरेश रजवार ने बताया : गांव के चापानल, कुंआ में भी गैस रिसाव हो रहा है. एक सप्ताह पूर्व उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार एसडीओ चास श्याम नारायण के नेतृत्व में रोहिनीटांड़ में गैस रिसाव बंद किया गया था. परंतु आज जहां-तहां गैस रिसाव हो रहा है. सरकार इसे स्थायी रूप से बंद करने में असफल है. चूल्हा जलाने से डर रहीं महिलाएं : तिलाटांड़, रोहिनीयाटांड़ गांव की महिलाएं घरों में चूल्हा जलाने में डर रहीं हैं. उनका कहना है कि जमीन में जहां-तहां दरार पड़ जा रही है और गैस निकल रहा है. इस वजह से चूल्हा जलाने में डर लगता है. खान बनाने के समय जान हमेशा सांसत में रहती है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाये. मौके पर पहुंचे भाजपा एससी मोरचा के प्रदेश प्रवक्ता शंकर रजक ने पूरी जानकारी ली. सात जनवरी को घटना से मुख्यमंत्री को अवगत कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें