तलगडि़या मुख्य पथ तीन घंटा जाम
तलगडि़या. चास मु थाना क्षेत्र अलकुशा मोड़ पर रविवार की शाम एक बाइक सवार हाइवा की चपेट में आ गया. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना प्रभारी नागेंद्र राय ने जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को अलकुशा मोड़ पर जाम लगा दिया. सूचना […]
तलगडि़या. चास मु थाना क्षेत्र अलकुशा मोड़ पर रविवार की शाम एक बाइक सवार हाइवा की चपेट में आ गया. इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. थाना प्रभारी नागेंद्र राय ने जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को अलकुशा मोड़ पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर थाना प्रभारी पहुंचे. जख्मी को बेहतर इलाज कराने की बात कही. इसके बाद जाम हटाया गया. वार्ता में थाना प्रभारी श्री राय, संजय सिंह के अलावे ग्रामीण मंटू लाल महतो, परमेश्वर शर्मा, रजनीकांत महतो, मुखिया पति हरेन दास, किरण चंद्र महतो, मेराज साइ आदि मौजूद थे. क्या है घटना : बाइक सवार अलकुशा से शाम को निताई महतो अपने समधी काशीनाथ महतो को कतरास जाने के लिए बस पकड़ाने जा रहे थे. इसी क्रम में बोदरो मोड़ पर बाइक चास की ओर से आ रही हाइवा की चपेट में आ गयी. बाइक सवार काशीनाथ महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गये.