आज प्रदर्शन कल हड़ताल करेंगे बैंककर्मी
05 बोक 53 – संबोधित करते एसएन दास व उपस्थित बैंककर्मीबोकारो. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की बैठक सोमवार को नया मोड़ स्थित केनरा बैंक में हुई. अध्यक्षता यूनियन बैंक के बीके ठाकुर ने की. कहा : वेज रीविजन की मांग पिछले दो वर्ष से हो रही है, बावजूद इसके इंडियन बैंक एसोसिएशन इस पर […]
05 बोक 53 – संबोधित करते एसएन दास व उपस्थित बैंककर्मीबोकारो. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की बैठक सोमवार को नया मोड़ स्थित केनरा बैंक में हुई. अध्यक्षता यूनियन बैंक के बीके ठाकुर ने की. कहा : वेज रीविजन की मांग पिछले दो वर्ष से हो रही है, बावजूद इसके इंडियन बैंक एसोसिएशन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के जिला संयोजक एसएन दास ने कहा : सिर्फ बंदी करने से कुछ हासिल नहीं होगा. बंदी में आक्रोश दिखाना होगा. कहा : बंद को सफल बनाने के लिए मंगलवार को बैंक कर्मी बैंक में प्रदर्शन करेंगे. श्री दास ने कहा : सरकार किस्त में बैंक को निजी हाथों में देना चाहती है. इसी क्रम में बैंक के एमडी व चेयरमैन के पद पर प्राइवेट कं पनी के स्टाफ को रखने क ी योजना बना रही है. बैठक में बैंक यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांग में किसी प्रकार की कटौती से इनकार किया. बैठक में सभी बैंक यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे.