संयंत्र में चोरी करते पकड़ाया
बोकारो. संयंत्र चोरी करते हुए सीआइएसएफ के जवानों ने एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक बालीडीह के कुर्मीडीह निवासी श्रवण कुमार दास है. श्रवण के पास से संयंत्र से चोरी का ढाई किलो पीतल का समान बरामद किया है. चोरी के समान के साथ सीआइएसएफ ने युवक को माराफारी थाना के हवाले कर दिया. […]
बोकारो. संयंत्र चोरी करते हुए सीआइएसएफ के जवानों ने एक युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक बालीडीह के कुर्मीडीह निवासी श्रवण कुमार दास है. श्रवण के पास से संयंत्र से चोरी का ढाई किलो पीतल का समान बरामद किया है. चोरी के समान के साथ सीआइएसएफ ने युवक को माराफारी थाना के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.