गांवों का विकास करने राजनीति में आया हूं : अमर बाउरी
05 बोक 59 – प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी व अन्यजैनामोड़. चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने सोमवार को जैनामोड़ स्थित अंबे कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा : गांव का विकास करने के लिए ही मैं राजनीति में आया हूं. मेरे काम के बदौलत लोग मुझे पुन: […]
05 बोक 59 – प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी व अन्यजैनामोड़. चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने सोमवार को जैनामोड़ स्थित अंबे कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा : गांव का विकास करने के लिए ही मैं राजनीति में आया हूं. मेरे काम के बदौलत लोग मुझे पुन: अगले विधानसभा चुनाव में अपना प्रतिनिधि चुनेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है. खेतों में सिंचाई की मुकम्मल इंतजाम कराना व क्षेत्र में रोजगार सृजन करना मेरी प्राथमिकता होगी. इसके अलावा विकास योजनाओं को धरातल पर उतारूंगा. गरीबों की जमीन सुरक्षित रहे इसके लिए भी भू-बंदोबस्ती को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए विधानसभा में आवाज उठाऊंगा. राज्यस्तरीय विस्थापन व पुनर्वास की नीति को लागू करने के लिये विधानसभा में आवाज उठाउंगा. इलेक्ट्रोस्टील में चतुर्थवर्गीय पदों पर स्थानीय लोगों को बहाल करना होगा, यह बात अधिकारियों के संज्ञान में दे चुका हूं.