चास : 10 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी

चास. चास विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को चास स्थित गुजरात कॉलोनी व मुसलिम मुहल्ला में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें 10 लोगों के पर बिजली चोरी की प्राथमिकी चास थाना में दर्ज करायी गयी. साथ ही इन सभी पर एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया. विद्युत अधीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 11:02 PM

चास. चास विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ सोमवार को चास स्थित गुजरात कॉलोनी व मुसलिम मुहल्ला में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें 10 लोगों के पर बिजली चोरी की प्राथमिकी चास थाना में दर्ज करायी गयी. साथ ही इन सभी पर एक लाख रुपये का जुर्माना किया गया. विद्युत अधीक्षण अभियंता हरेंद्र सिंह के निर्देश पर विद्युत कार्यपालक अभियंता केपी सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार सिंह, केके सिंह, एसडीओ अनिल सिंह, पीएन प्रसाद, निर्मल तिग्गा, नागेंद्र तिवारी, जेइ अरुण तिग्गा, विकास कुमार आदि मौजूद थे.इन पर हुई प्राथमिकी : नवल किशोर प्रसाद, आशीष डे, अनिल कुमार, मकबूल अहमद, रवींद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार (सभी गुजरात कॉलोनी चास), निजाम अंसारी, अख्तान खान, अलाउदीन अंसारी (सभी मुसलिम मुहल्ला) व परवीन रंजन राय – बाउरी मुहल्ला आदि पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version