बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के शीर्ष अधिकारियों की टीम के साथ सीइओ अनुतोष मैत्र की अंत:क्रिया में एक कार्यक्रम का आयोजन बोकारो निवास में हुआ.
कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एस दासगुप्ता, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंदोपाध्याय, अधिशासी निदेशक (वित्त व लेखा) अजय कुमार, निदेशक प्रभारी (चिकित्सा व स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एएम केकरे सहित महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थ़े महाप्रबंधक (एचआरडी एवं शिक्षा) बी मुखोपाध्याय ने सभी का स्वागत किया.
आयोजन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला़ अंत:क्रिया के दौरान वित्त वर्ष 2015-16 के लिए संयंत्र के विभिन्न विभागों के प्रस्तावित बजट पर चर्चा की गयी. श्री मैत्र ने अपने संबोधन में अधिकारियों को आगामी वित्त वर्ष के लिए अपने संभावित उत्पादन लक्ष्य के संदर्भ में व्यय का सटीक आकलन करने, विभिन्न कार्यो से जुड़े कॉन्ट्रैक्ट का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने व बजट प्रबंधन को सुचारू बनाने का संदेश दिया़.