जाल में फंसे ठग
बोकारो : झाड़–फूंक के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार बनी बीआइवी सेक्टर 12 की सेवानिवृत्त शिक्षिका तारा किरो की मदद से सेक्टर 12 पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मौलवी लोहरदगा निवासी जमील अंसारी (50 वर्ष) व समीर मिरधा हैं. और पैसे ठगने के लालच में दोनों शनिवार को […]
बोकारो : झाड़–फूंक के नाम पर लाखों की ठगी का शिकार बनी बीआइवी सेक्टर 12 की सेवानिवृत्त शिक्षिका तारा किरो की मदद से सेक्टर 12 पुलिस ने दो ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार मौलवी लोहरदगा निवासी जमील अंसारी (50 वर्ष) व समीर मिरधा हैं. और पैसे ठगने के लालच में दोनों शनिवार को शिक्षिका के बगरायबेरा स्थित आवास पहुंचे थे.
कई माह से कर रहा था ठगी
दोनों ठग कई माह पहले से शिक्षिका को ठग रहे थे. कुछ माह पहले शिक्षिका बगरायबेरा गांव में अपना घर निर्माण करा रही थी. इसी दौरान दोनों मौलवी वहां पहुंचे. घर के चारों तरफ घूमने के बाद मौलवी ने बताया की एक दिशा की स्थिति काफी खराब है. उसे ठीक करने के लिए झाड़–फूंक करना पड़ेगा. बिना झाड़–फूंक के घर निर्माण करने पर बराबर अनहोनी होगी.
यह बात सुन कर शिक्षिका डर गयी और मौलवी के बताये अनुसार चार हजार रुपये दिये. कुछ दिन बाद दोनों फिर पहुंचे और 50 हजार रुपये व गहना मांगे और शिक्षिका के सामने उसे कपड़ा में बांध कर शिक्षिका के संदूक में रख दिया. मौलवी ने हिदायत दी थी की जब तक वह नहीं कहे, रुपया व गहना वाले कपड़े को हाथ न लगाये. इसी कारण शिक्षिका संदूक में रखे सामान को हाथ नहीं लगा रही थी.
फिर एक बार मौलवी पहुंचे और शिक्षिका का गहना लेकर पोटली में बांध कर बिछावन के नीचे रखने को कहा. उसे हाथ नहीं लगाने की हिदायत देकर चला गया. दूसरे दिन सुबह शिक्षिका झाड़ू लगा रही थी, तभी बिछावन के नीचे रखी गहने वाली पोटली नीचे गिर गयी. पोटली खाली थी. इसके बाद वह संदूक में रखा रुपया व अन्य सामान देखने लगी, तो वह भी खाली मिला. माजरा उसकी समझ में आ गया.
ऐसे पकड़े गये ठग
इसके बाद शिक्षिका ने पुलिस को सारा मामला बताया. ठगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. शिक्षिका अपनी समस्या लेकर बराबर ठगों के संपर्क में थी. समस्या ठीक नहीं होने की बात कहने पर शनिवार को फिर झाड़–फूंक के नाम पर दोनों ठग शिक्षिका के घर पहुंचे.
दोनों ने 50 हजार रुपया लिये और पान खरीदने के लिए शिक्षिका से रुपये मांगे. वह रुपया लाने गयी, इसी दौरान असली नोट के बंडल को बदल दिया. नकली बंडल में 500 रुपया के दो नोट ऊपर व नीचे असली थे, जबकि बीच में कागज थे. इसी दौरान सेक्टर 12 थाना पुलिस पहुंच गयी और दोनों ठगों को गिरफ्तार कर थाना ले गयी.