दवा दुकान के खिलाफ डीसी से शिकायत
बोकारो : चास प्रखंड के बहादुरपुर मोड़ में लाइफ केयर मेडिकल के नाम से खोली गयी दवा दुकान के खिलाफ बडर्स (भारती इंडिया रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी) के सचिव विनय कुमार भारती ने उपायुक्त से शिकायत की है. आवेदन में श्री भारती ने कहा कि यह दवा दुकान अवैध है. साथ ही यहां लाइफ केयर मेडिकल […]
बोकारो : चास प्रखंड के बहादुरपुर मोड़ में लाइफ केयर मेडिकल के नाम से खोली गयी दवा दुकान के खिलाफ बडर्स (भारती इंडिया रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी) के सचिव विनय कुमार भारती ने उपायुक्त से शिकायत की है. आवेदन में श्री भारती ने कहा कि यह दवा दुकान अवैध है.
साथ ही यहां लाइफ केयर मेडिकल के नाम से हेल्थ यूनिट चलायी जा रही है इसकी जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाये. कहा कि संचालक मूल रूप से फार्मासिस्ट हैं, इनके नाम पर जारी लाइसेंस पर सेक्टर वन व चंदनकियारी प्रखंड में दो दवा दुकानें चल रही हैं.
आवेदन की प्रतिलिपि सिविल सजर्न, एसपी, औषधि निरीक्षक, क्षेत्रीय अनुज्ञप्ति पदाधिकारी हजारीबाग, निदेशक प्रमुख औषधि, स्वास्थ्य सचिव को भी भेजी गयी है. सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी ने कहा कि मामले की जानकारी अभी तक नहीं मिली है. पत्र प्राप्त होते ही जांच करेंगे और कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे. दोषी पाये जाने पर कानून सम्मत कार्रवाई होगी.