कॉलेज का रास्ता बंद करने का विरोध
फुसरो. विनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर महिला कॉलेज पिछरी की बैठक कॉलेज कार्यालय में मंगलवार को विनोद महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कॉलेज का रास्ता बंद करने का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि तुलसी ठाकुर, नारायण महतो व राजेश्वर पांडेय ने चहारदीवारी खड़ी कर कॉलेज आने-जाने के रास्ते को बंद कर […]
फुसरो. विनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर महिला कॉलेज पिछरी की बैठक कॉलेज कार्यालय में मंगलवार को विनोद महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कॉलेज का रास्ता बंद करने का विरोध किया गया. वक्ताओं ने कहा कि तुलसी ठाकुर, नारायण महतो व राजेश्वर पांडेय ने चहारदीवारी खड़ी कर कॉलेज आने-जाने के रास्ते को बंद कर दिया है. एक छोर में कॉलेज तो दूसरे छोर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर है. जब कॉलेज के रास्ते को बंद किया जा रहा था तब इसका विरोध किया गया. लेकिन इसे जबरन बंद कर दिया गया. उपरोक्त लोगों की मंशा कॉलेज को बंद कराने की है. बैठक में इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को देने तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में ऋषिकेश नारायण पोद्दार, देवी मिश्रा, सरयू मिश्रा, डेगलाल महतो, श्यामलाल महतो, सूर्यदेव मिश्रा, झरी महतो, बटेश्वर मिश्रा, जयलाल महतो, अशोक महतो, मंगल हांसदा, धनेश्वर महतो, राजीव तिवारी, राकेश मिश्रा, ब्रजेश मिश्रा, सूरज पासवान, गोविंद रजवार, संजय मिश्र, बिरजू मांझी, सुभाष महतो, विकास महतो आदि उपस्थित थे. सूरज महतो व विनोद महतो ने प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है. संचालन कॉलेज सचिव सूरज महतो ने किया.