जमींदार के गलत नीति का विरोध
06 बोक 08 – तलगडि़या. चंदनकियारी प्रखंड पर्वतपुर मौजा 204 के रैयत ग्रामीणों ने मंगलवार को पर्वतपुर बजरंगबली मंदिर प्रांगण में बैठक की. अध्यक्षता भिखाकर राय ने की. बैठक में जमींदार की गलत नीतियों का विरोध किया गया. सभा में कई गांवों के ग्रामीण मौजूद थे. कहा : सर्वे सेटलमेंट कार्यालय में गलत कागजात प्रस्तुत […]
06 बोक 08 – तलगडि़या. चंदनकियारी प्रखंड पर्वतपुर मौजा 204 के रैयत ग्रामीणों ने मंगलवार को पर्वतपुर बजरंगबली मंदिर प्रांगण में बैठक की. अध्यक्षता भिखाकर राय ने की. बैठक में जमींदार की गलत नीतियों का विरोध किया गया. सभा में कई गांवों के ग्रामीण मौजूद थे. कहा : सर्वे सेटलमेंट कार्यालय में गलत कागजात प्रस्तुत कर हमें परेशान किया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जल्द परेशानी दूर नहीं की गयी तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर अनिल सिंह, निमाई सिंह, अजीत सिंह, अश्विनी बाउरी, बंकिम माजी, पंकज मंडल, विश्वनाथ मंडल, रूपलाल महतो, हाकिम सिंह आदि मौजूद थे.