बगजोबरा में बनेगा 1.30 करोड़ से पुल

नावाडीह. अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण बेरमो फोटो जेपीजी 6-14 निरीक्षण करते अधिकारी प्रतिनिधि, नावाडीह नावाडीह प्रखंड के बगजोबरा में पथ निर्माण विभाग द्वारा 1.30 करोड़ की लागत से एक नया पुल का निर्माण कराया जायेगा. पुल की लंबाई 30 मीटर व चौड़ाई 14 मीटर होगी. निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को विभागीय अधिकारियों व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:02 PM

नावाडीह. अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण बेरमो फोटो जेपीजी 6-14 निरीक्षण करते अधिकारी प्रतिनिधि, नावाडीह नावाडीह प्रखंड के बगजोबरा में पथ निर्माण विभाग द्वारा 1.30 करोड़ की लागत से एक नया पुल का निर्माण कराया जायेगा. पुल की लंबाई 30 मीटर व चौड़ाई 14 मीटर होगी. निर्माण कार्य को लेकर मंगलवार को विभागीय अधिकारियों व संवेदक ने स्थल का निरीक्षण कर बाइपास निकालने को लेकर दिशा-निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार जैनामोड़ से जीटी रोड डुमरी तक फोरलेन सड़क प्रस्तावित है. इसके प्रथम चरण में पुलों का चौड़ीकरण किया जाना है. बेरमो-डुमरी मुख्य पथ के बगजोबरा, नावाडीह, पोरदाग, घुटवाली स्थित जमुनिया नदी पर पुल चौड़ीकरण किया जायेगा. पीडब्ल्यूडी के कनीय अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि बगजोबरा में नया पुल निर्माण के लिए पुराने हेतु पुराने पुल को तोड़ा जायेगा. वाहनों के आवागमन के लिए 12.5 लाख की लागत एक बाइपास अस्थायी मार्ग बनाया जायेगा. 117 करोड़ की राशि से पुल बनाया जाना है. बीकेबी कंपनी पुल का निर्माण कार्य करेगी. मौके पर जयनाथ महतो, नकुल महतो, संजय महतो, शिव कुमार, झलू महतो, भीम महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version