मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज
बोकारो. को-ऑपरेटिव कॉलोनी, दुंदीबाग झोपड़ी निवासी पुलिस कुमार को कुछ लोगों ने हमला कर जख्मी कर दिया. अभियुक्तों ने भुक्तभोगी व उनके मित्र राजू सिंह के पास से दस हजार रुपया नगद, मोबाइल फोन सोना का चेन, अंगूठी आदि छीन लिया. घटना की प्राथमिकी बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. बालीडीह थाना क्षेत्र […]
बोकारो. को-ऑपरेटिव कॉलोनी, दुंदीबाग झोपड़ी निवासी पुलिस कुमार को कुछ लोगों ने हमला कर जख्मी कर दिया. अभियुक्तों ने भुक्तभोगी व उनके मित्र राजू सिंह के पास से दस हजार रुपया नगद, मोबाइल फोन सोना का चेन, अंगूठी आदि छीन लिया. घटना की प्राथमिकी बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी राजेश कुमार गुप्ता, गंगा प्रसाद गुप्ता व तीन अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. जानकारी के अनुसार अभियुक्त राजेश कुमार अपने ट्रक पर खलासी की नौकरी देने की बात कह कर दोनों भुक्तभोगियों को अपने साथ ले गया. इसके बाद सेक्टर दो ए में अपने साथियों के साथ मिल कर इनके साथ मारपीट की गयी.बोलेरो के धक्के से ट्रांसफॉर्मर क्षतिग्रस्तबोकारो. चास गुरुद्वारा के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में बोलेरो (बीआर 10पीए-3094) के चालक ने मंगलवार को टक्कर मार दी. दुर्घटना में ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. घटना की प्राथमिकी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चास के कनीय विद्युत अभियंता अरुण कुमार ने स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. बोलेरो चालक को अभियुक्त बनाते हुए बताया है कि सड़क दुर्घटना की इस घटना से बिजली विभाग को एक लाख रुपये की क्षति हुई है.