कोल कर्मियों में हाजिरी बनाने की बेचैनी

बेरमो. कोल इंडिया मंे हड़ताल का बेरमो कोयलांचल में व्यापक असर पड़ा. हालांकि कोलकर्मियों में हाजिरी बनाने को लेकर बेचैनी देखी. खदानों में जाकर मजदूरों ने हाजिरी बनायी, लेकिन कामकाज नहीं किया. प्रबंधन का आदेश कि काम पर नहीं जानेवाला कर्मियों की हाजिरी कटेगी. इससे भय खाये अधिकांश मजदूर हाजिरी बनाने को लेकर काफी बेचैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 9:02 PM

बेरमो. कोल इंडिया मंे हड़ताल का बेरमो कोयलांचल में व्यापक असर पड़ा. हालांकि कोलकर्मियों में हाजिरी बनाने को लेकर बेचैनी देखी. खदानों में जाकर मजदूरों ने हाजिरी बनायी, लेकिन कामकाज नहीं किया. प्रबंधन का आदेश कि काम पर नहीं जानेवाला कर्मियों की हाजिरी कटेगी. इससे भय खाये अधिकांश मजदूर हाजिरी बनाने को लेकर काफी बेचैन थे. इधर, हड़ताल के पहले दिन कोयला उत्पादन व डिस्पैच ठप रहने पर ट्रेड यूनियन नेता काफी उत्साहित है. नेताओं को विश्वास है कि कोलकर्मियों की एकता के आगे भारत सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन को झुकना पड़ेगा. पूंजी पर श्रम की विजय : लखनलालयूसीडब्ल्यूयू के महामंत्री लखनलाल महतो ने हड़ताल को ऐतिहासिक सफल बताया. उन्होंने इसके लिए कोयला मजदूरों को बधाई दी है. श्री महतो ने कहा कि यह कोयला मजदूरों का आंदोलन है. यह आंदोलन पूंजीपति सरकार की नीतियों के खिलाफ मजदूरों का आक्रोश है. हड़ताल की सफलता ने पूंजी पर श्रम की जीत साबित किया. इधर, सीटू के डी रामानंदन एवं बीएमएस के प्रदीप कुमार दत्त ने भी हड़ताल को सफल बताया है.

Next Article

Exit mobile version