कोयले की कमी से ठप हो सकती हैं टीटीपीएस की यूनिटें
ललपनिया. कोयला उद्योग में हड़ताल के कारण राज्य सरकार की तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट को मंगलवार को कोयले की आपूर्ति नहीं है. इससे प्लांट के बिजली उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है. कोयले की कमी के देखते हुए प्लांट का 40 मेगावाट पावर जेनरेशन कम करना पड़ा. इसके पूर्व 350 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. इस […]
ललपनिया. कोयला उद्योग में हड़ताल के कारण राज्य सरकार की तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट को मंगलवार को कोयले की आपूर्ति नहीं है. इससे प्लांट के बिजली उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है. कोयले की कमी के देखते हुए प्लांट का 40 मेगावाट पावर जेनरेशन कम करना पड़ा. इसके पूर्व 350 मेगावाट उत्पादन हो रहा था. इस संबंध में यूवीएनएल के एमडी राम अवतार साहू ने कहा परियोजना में कोयले की स्थिति ठीक नहीं है. प्लांट को सुचारु रूप से कोयला नहीं मिला तो एक यूनिट बंद करनी पड़ सकती है. ज्ञात हो कि टीटीपीएस की दोनों यूनिट को चलाने से प्रतिदिन लगभग सात हजार टन कोयले की खपत होती है.