भाजपा ने चास की समस्याओं को दूर करने की मांग की
06 बोक 46 – कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता करते भाजपा प्रतिनिधि मंडलप्रतिनिधि, चासभाजपा चास नगर के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चास नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर चास की बुनियादी समस्याओं को दूर करने की मांग की. नगर अध्यक्ष अशोक जगनानी ने कहा कि चास जलापूर्ति योजना को 2010 में ही शुरू हो […]
06 बोक 46 – कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता करते भाजपा प्रतिनिधि मंडलप्रतिनिधि, चासभाजपा चास नगर के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चास नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिल कर चास की बुनियादी समस्याओं को दूर करने की मांग की. नगर अध्यक्ष अशोक जगनानी ने कहा कि चास जलापूर्ति योजना को 2010 में ही शुरू हो जाना चाहिए था, लेकिन पांच वर्ष बाद भी यह शुरू नहीं हो सकी है. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के सभी 30 वार्ड का सीमांकन व इसके अनुसार मतदाता सूची के पुन: निर्धारण की मांग की. मौके पर सुबोध कुमार, आरती राणा, पन्नालाल कांदू, बुधेश्वर घोषाल, गौरी शंकर सिंह, केएन सिंह, अभय कुमार मुन्ना, डॉ रतन केजरीवाल आदि मौजूद थे.मार्च से शुरू होगी चास जलापूर्ति योजनाचास नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने भाजपा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि चास की समस्याओं को दूर किया जायेगा. चास जलापूर्ति योजना मार्च से काम करना शुरू कर देगी. जलापूर्ति मामले में बोकारो डीसी गंभीर हैं. इसकी प्रगति की समीक्षा लगातार की जा रही है.राजू नंदन