बनिया जाति को ओबीसी का दर्जा देने की मांग

जैनामोड़. एनजेएस कॉलेज जैनामोड़ के प्रो भोला प्रसाद दता ने झारखंड की मौजूदा रघुवर दास की सरकार से बनिया जाति को ओबीसी का दर्जा देने की मांग की है. इस बाबत मंगलवार को करहरिया स्थित मनसा मंदिर में बनिया समुदाय के लोगों की एक अहम बैठक में उन्होंने यह बात रखी़ अध्यक्षता रमनाथ दता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 11:03 PM

जैनामोड़. एनजेएस कॉलेज जैनामोड़ के प्रो भोला प्रसाद दता ने झारखंड की मौजूदा रघुवर दास की सरकार से बनिया जाति को ओबीसी का दर्जा देने की मांग की है. इस बाबत मंगलवार को करहरिया स्थित मनसा मंदिर में बनिया समुदाय के लोगों की एक अहम बैठक में उन्होंने यह बात रखी़ अध्यक्षता रमनाथ दता ने की व संचालन प्रो भोला प्रसाद दता ने किया़ बैठक में भास्कर दता, गुरुपद, रमेश दे, मुकेश चन्द्रा, देवेन्द्र धर, राम कुमार दता, संजय दता, महेन्द्र दता, हराधन चन्द्र, शिवशंकर दता, माणिक सेन, चंदन दता, अजय कुमार दे सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे़ विवाहिता ने की खुदकुशी की कोशिश, इलाज के बाद सकुशल घर लौटीप्रतिनिधि, जैनामोड़जरीडीह थानांतर्गत तुपकाडीह की एक विवाहिता ने सोमवार को फांसी से झूलकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन घरवालो की सजगता से उसे बचा लिया गया़ इलाज के बाद मंगलवार को पीडि़ता सकुशल घर भी लौट गयी़ जानकारी के मुताबिक तुपकाडीह की विवाहिता गुडि़या बीवी, पति अब्बास अंसारी, अपने पति की आदत से आजीज आकर दिन के 11 बजे ही घर में फांसी के फंदे से झूल गयी़ आधे घंटे बाद ही घरवालों को भनक लगने पर उसे फंदा से तत्काल उतारा गया़ तब तक वह बेहोश हो चुकी थी़ आगे उसे बेहोशी की हालत में दोपहर को जीके अस्पताल जैनामोड़ में भरती कराया गया़ मंगलवार की सुबह वह इलाज के बाद सकुशल घर लौट गयी़ घटना की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में ले लिया़

Next Article

Exit mobile version