रैयतों को लाभ नहीं, बिल को वापस ले : अजहर
06 बोक 71 – तेनुघाट में विस्थापित मोरचा का प्रदर्शन संवाददाता, गोमियाबेरमो अनुमंडल विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोरचा के बैनर तले मंगलवार को तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 में संशोधन के विरोध में मोरचा के अध्यक्ष अजहर अंसारी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सभा में श्री अंसारी ने कहा : केन्द्र […]
06 बोक 71 – तेनुघाट में विस्थापित मोरचा का प्रदर्शन संवाददाता, गोमियाबेरमो अनुमंडल विस्थापित-प्रभावित संघर्ष मोरचा के बैनर तले मंगलवार को तेनुघाट अनुमंडल कार्यालय में भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 में संशोधन के विरोध में मोरचा के अध्यक्ष अजहर अंसारी के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सभा में श्री अंसारी ने कहा : केन्द्र में भाजपा की सरकार आते ही किसान, मजदूर, रैयतों के खिलाफ कानूनों में संशोधन लाकर जनता व किसानों के साथ खिलवाड़ करने लगी है. सभा के बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम स्मार पत्र सौंपा गया. इस मौके पर महंगू पासवान, जगरनाथ बेसरा, लालकिशुन माझीं, मो जिलानी, मोतीलाल, इन्द्र नाथ साव, विनोद कुमार, चैता साव, गंगा ओडया, सुन्दर मुर्मू सहित दर्जनाधिक किसान व रैयत थे. सभी ललपनिया, अइयर, कोदवाटांड, फ ुटकाडीह,तेनुघाट,साडम गोमिया आदि क्षेत्र के से आये थे.